बोले मोदी: 100 वर्ष का समय सिर्फ एक आंकड़ा नहीं

अभिषेक मिश्र, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत की। वह वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। शुरुआत लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर विशेष डाक टिकट को जारी करके की गई। उन्होंने 100 रुपए का स्मारक सिक्का और एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 100 वर्ष का समय सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है। इसके साथ अपार उपलब्धियों का एक जीता जागता इतिहास जुड़ा है।
प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय को वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के अभियान को आगे बढ़ाने की सीख दी। कहा, मुझे बताया गया है लखनऊ विश्वविद्यालय का क्षेत्राधिकार बढ़ा दिया गया है। विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है कि उनसे जुडऩे वाले नए जिले के उत्पादों को बढ़ावा देने का काम करें। उसके हिसाब से कोर्स डिवेलप किए जाए, वहां की स्थानीय विधाओं को आगे बढ़ाएं। छात्रों को वहां के उत्पादों की ब्रांडिंग, मार्केटिंग और प्रबंधन से जुड़े कामों में जोड़ें। उन्होंने इच्छा शक्ति को मजबूत करने पर जोर दिया। बताया कि देश में पहले यूरिया बाहर से लाया जाता था। उनकी सरकार ने यूरिया के कारखानों की क्षमता ओं के हिसाब से उत्पादन को बढ़ाया। नतीजा आज यूरिया हम को तैयार कर रहे हैं। इसी तरह, रायबरेली में रेल फैक्ट्री तो बना दी गई, लेकिन इनकी क्षमताओं का पर्याप्त इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रायबरेली की कोच फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी कोच फैक्ट्री होगी। उन्होंने छात्रों को स्थानीय उत्पादों से जोडऩे की अपील की। बताया कि गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने खादी के प्रचार प्रसार का काम शुरू किया है। इसके लिए उन्होंने छात्रों को जोड़ा। 2002 में पोरबंदर में महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी जी की जन्म स्थली में खादी के कपड़ों का ही एक फैशन शो शुरू किया और यूनिवर्सिटी के यंग स्टूडेंट्स को इसकी जिम्मेदारी दी।