बोले राउत: नोटिस का इंतजार है

मुंबई। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर में प्रवर्तन निदेशालय की रेड पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर मुझे नोटिस भेजने की बात कोई कर रहा है तो आने दो, मैं भी इंतजार कर रहा हूं। पुरानी-पुरानी बातें खंगालने की मुहिम चल रही है, मोहनजोदड़ो-हड़प्पा तक जा रहे हैं वो लोग।
राउत ने कहा कि ये सब जांच जो चल रही है, ‘पॉलिटिकल वेंडेटा’ होने के बाद, मैं इस देश के ऐसे 120 प्रमुख नेता जो सत्ताधारी पार्टी के हैं उनकी लिस्ट श्वष्ठ के पास, अर्थ मंत्रालय के पास भेज रहा हूं। अब मैं देखूंगा श्वष्ठ किसको बुलाती है। शिवसेना ने इससे पहले कहा था कि पार्टी विधायक प्रताप सरनाईक के एक टीवी चैनल के खिलाफ और वास्तुकार अन्वय नाइक की आत्महत्या के मामले में कड़ा रुख अपनाने के कारण ईडी ने राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों पर छापेमारी की। प्रताप सरनाईक ने शाम को राउत से मुलाकात की थी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि सरनाईक को इस बात की कोई जानकारी नहीं है, उनके खिलाफ ईडी ने किस मामले में कार्रवाई की है। राउत ने कहा, सरनाईक ने एक चैनल के खिलाफ और अन्वय नाइक आत्महत्या मामले में कड़ा रुख अपनाया था। इसलिए यह दमनकारी कदम उठाया गया… पूरी शिवसेना सरनाईक के साथ है। ईडी की कार्रवाई राजनीतिक मामला है।