ब्राह्मण महासभा ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन: जांच की मांग

अमेठी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्र उर्फ अर्जुन ने गुरुवार को यूपी में ब्राह्मणों पर लगातार हिंसक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन आज उप जिलाअधिकारी मुसाफिरखाना एवं क्षेत्राधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में ब्राह्मणों की हत्याओं की सीबीआई जांच की मांग की गई एवं उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी मांग की गई है जिससे संबंधित परिवार तथा ब्राह्मण समाज की स्थिति को सुधारा जा सके तथा उन पर लगातार होने वाली घटनाओं में कमी हो सके। इस मौके पर श्री मिश्र ने कहा कि आज प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं जिसमें सत्ताधारी पार्टी स्वयं की बिल्कुल भी जवाबदेही नहीं समझ रही है आज वर्तमान में ब्राह्मण समाज को कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है। वर्तमान में ब्राह्मण समाज में विघटन की स्थिति बनी हुई है ऐसे में यह ज्ञापन ब्राह्मणों की स्थिति को सुधारने से संबंधित है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध तिवारी एवं हिमांशु तिवारी सहित संगठन से जुड़े कई साथी उपस्थित रहे।