भगोड़े दाऊद की प्रापर्टी आज होगी नीलाम

 

 

विशेष संवाददाता, मुंबई। इंडिया के मोस्ट वांटेड अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों में से रौनक अफरोज होटल, डाम्बरवाला बिल्डिंग, शबनम गेस्ट हाउस इमारत की एक बार फिर से नीलामी होने जा रही है. हालांकि अभी यह तय नही है कि इस बार भी इन संपत्तियों का कोई खरीददार मिलेगा या नहीं क्योंकि इससे पहले भी यह कवायद की जा चुकी है. आपको बता दें कि जांच एजेंसी सीबीआई ने 1993 मुंबई सीरियल धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम की कुल 10 सम्पतियां जब्त की थी. उन्हीं में से तीन रौनक अफरोज होटल, डाम्बरवाला बिल्डिंग, शबनम गेस्ट हाउस इमारत की नीलामी आज होनी है. मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में इन संपत्तियों की खरीदने के लिए लिफाफबंद आदेवन आए हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि ई-ऑक्शन के जरिए भी बोली लगाई जाएगी। नीलाम हो रही डाम्बरवाला बिल्डिंग में किराएदार और समाजसेवक सलमान काज़ी बताते हैं कि लोकल व्यक्ति यह प्रॉपर्टी लेंगे तो ही बात बनेगी, क्योंकि बाहर से आए शख्स के लिए संपत्ति पर कब्जे से लेकर आगे के दिनों में पग-पग पर तकलीफ हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक का अनुभव भी ऐसा ही रहा है।