भारत में बढ़ी मर्सिडीज की बिक्री

mercedes-benz-बिजनेस डेस्क। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने पिछले साल भारत में कुल 13,502 वाहन बेचे जबकि इससे पिछले साल उसने भारतीय बाजार में 10,201 वाहन बेचे। इस प्रकार कंपनी ने पिछले साल रिकार्ड बिक्री करते हुए 32 प्रतिशत वृद्धि हासिल की। कंपनी ने कहा है कि वर्ष 2016 में उसकी 12 नए उत्पाद पेश करने की योजना है। कंपनी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि जनवरी से दिसंबर 2015 के दौरान उसने 13,502 वाहनों की बिक्री कर भारत में कारोबार शुरू करने के बाद किसी एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक बिक्री का रिकार्ड बनाया है।