भीषण तबाही ला सकता है तूफान अम्फान

नई दिल्ली। सुपर साइक्लोन अम्फान भारतीय तटों की तरफ दस्तक देने वाला है। 21 सालों के बाद कोई सुपर साइक्लोन भारत के तटीय इलाके से टकराने जा रहा है। इसको देखते हुए आर्मी, एयर फोर्स के साथ एनडीआरएफ को अलर्ट किया गया है। एनडीआरआफ चीफ एस एन प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब हम दोहरी आपदा से लड़ रहे हैं। ये वक्त हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बताया है कि राज्य में अम्फान महाचक्रवात के करीब पहुंचने से पहले करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करा दिया गया है।एस एन प्रधान ने सुपर साइक्लोन अम्फान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये साइक्लोन फोनी साइक्लोन के बराबर है। कल किसी भी वक्त यह दस्तक दे सकता है। उन्होंने कहा कि एनडीआरअफ सहित तमाम विभाग लगातार निगरानी बनाएं हुए हैं। 15 टीम उड़ीसा में काम शुरू कर चुकी हैं। 19 टीमें वेस्ट बंगाल में काम कर रही हैं। दो टीमें को बंगाल में रिजर्व में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अगर रिजर्व टीमों को मिलाकर बताया जाया तो लगभग 41 टीमें तैनात हो चुकी हैं।