मंत्री गायत्री के यहां पड़ा छापा: मिलीं साइकिलें और साडिय़ां

gayatri prajaअमेठी। अमेठी जनपद आचार संहिता लगने के बाद हरकत में आई अमेठी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापा मारकर घर के अंदर से बड़ी मात्रा में साइकिल बरामद की। अभी हाल में ही अमेठी पुलिस को एक घर से कुछ साडिय़ां पैंट के कपड़े व धोती कुर्ते के कपड़े सहित 32साइकिल भी बरामद की थी और आरोप सपा के कद्दावर मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के करीबी पर था। वही बुधवार को भी पुलिस को जो सूचना मिली थी वह की सपा द्वारा चुनाव के दौरान बांटी जानी थी यह साइकिले जिन्हें बुधवार को उड़ाका दल और पीपरपुर पुलिस ने दबिश देकर दुर्गेश सिंह के घर से बरामद की। दुर्गेश सिंह भी मंत्री गायत्री प्रसाद के करीबी बताये जा रहे है।
मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के फतुहवा गांव का है। जहां देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम सीओ अमेठी और फ्लाइंग मजिस्ट्रेट ने एक सपा कार्यकर्ता के घर में छापा मारकर लगभग 150 साइकिले बरामद की और मुकदमा दर्ज कर बरामद साइकिलों को थाने के सुपुर्द कर दिया। हलाकि ये साइकिले अभी असेम्बिल करने को बाकि थी। वही क्षेत्रधिकारी की माने तो यह साइकिले चुनाव के दौरान बांटने के लिए आई थी और सपा की थी। यह कोई नई बात नहीं अभी हाल में ही जहा अमेठी में भी 32 नई साइकिल और कुछ साडियों के साथ पैंट के कपड़े व धोती कुर्ते के कपडे बरामद हुए थे तो कुछ ही दिन पहले कानपूर से अमेठी आ रही साडिय़ो के ग_र को फतेहपुर पुलिस ने पकड़ा था। वही एक बार फिर अमेठी में इतनी बड़ी मात्रा में साइकिल बरामद होना यह साफ बताता है कि चुनाव में प्रलोभन देने की तैयारियां पूरी तरीके से की गयी है।