मध्य प्रदेश के लिपिक से बरामद हुए सात लाख नकदी, लोकायुक्त टीम ने मारा छापा

fraud-logoभोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त दल ने मंगलवार को नीमच जिलाधिकारी कार्यालय के लिपिक नरेश गंगवाल के आवास पर छापा मारकर, उनके बिस्तर से सात लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की। इसके अलावा गंगवाल के आवास से 65 लाख रुपये से अधिक की संपति के दस्तावेज भी मिले हैं। उज्जैन लोकायुक्त दल के निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पास आय से अधिक की संपत्ति होने की शिकायत थी, इसकी पुष्टि के बाद मंगलवार को लोकायुक्त ने उनके आवास पर छापेमारी की। इस दौरान लोकायुक्त को एक बिस्तार से सात लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त की गई। श्रीवास्तव के अनुसार, गंगवाल के आवास से चार मकान और कृषि भूमि के दस्तावेज भी मिले है। इसके इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात, 20 ब्रांडेड घडिय़ां भी जब्त की गईं। प्रारंभिक तौर पर यह संपत्ति 65 लाख रुपये से अधिक की है। फिलहाल छापे की कार्रवाई जारी है।