मनमोहन ने चुप्पी तोड़ी: बौखला गये हैं मोदी

नई दिल्ली। पीएम मोदी के आरोपों पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने पीएम मोदी के आरोपों से खुद को आहत बताते हुए जोरदार पलटवार किया और कहा कि गुजरात में हार को देखकर मोदी बौखला गए हैं और झूठ फैला रहे हैं। पूर्व पीएम ने बैठक के दौरान गुजरात पर चर्चा से साफ तौर पर इनकार किया है।
मनमोहन सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीयता सीखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी की पाकिस्तान यात्रा का भी जिक्र किया और कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद दिला दूं कि ऊधमपुर और गुरदासपुर में आतंकवादी हमले के बाद बिना बुलाए पाकिस्तान गए। उन्हें देश को यह भी बताना चाहिए कि आतंकवादी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की कुख्यात एजेंसी आईएसआई को पठानकोट एयरबेस में क्यों बुलाया गया?’ मनमोहन सिंह ने कहा कि 5 दशक के सार्वजनिक जीवन का उनका ट्रैक रिकॉर्ड सबको पता है और मोदी सहित कोई भी उनपर सवाल नहीं उठा सकता।