मशहूर अदाकार साधना का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

sadhna

मुंबई। भारतीय सिनेमा की मशहूर अदाकारा साधना का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहीं साधना ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। साधना का अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई में होगा। लड़कियों के बीच चूड़ीदार सलवार का फैशन प्रचलित करने का श्रेय उन्हीं को जाता है। उनका हेयर स्टाइल भी एक जमाने में साधना कट नाम से बहुत फेमस हुआ। 60 के दशक में साधना के इस हेयरस्टाइल ने लड़कियों को दीवाना बना दिया था। दरअसलए साधना ने अपने चौड़े माथे को छुपाने के लिए इस तरह का हेयर स्टाइल अपनाया कि उनके बाल माथे पर रहें। मगर ये स्टाइल इतना मशहूर हुआ कि 60 और 70 के दशक में तो हर लडक़ी साधना की तरह हेयर स्टाइल रखने लगी। साधना का नाम उनके पिता ने अपने समय की पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर रखा था। चूड़ीदार कुर्ता, शरारा, गरारा, कान में बड़े झुमके, बाली और लुभावनी मुस्कान यह सब साधना की विशिष्ट पहचान रही है। साधना पर फिल्माए गए गीतों को अपनी सुरीली आवाज देने वालीं सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने ट्विटर पर उनके लिए शोक व्यक्त किया कि मुझे अभी पता चला कि मेरी पसंदीदा अभिनेत्री साधना जी का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। साधना जी एक बहुत बड़ी कलाकार थीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। ट्विीटर पर बालीवुड से जुड़ी तमाम हस्तियों ने दिवंगत साधना को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।