महाअवतार बाबा की गुफा: कई सितारे भी हैं भक्त

डेस्क। महावतार बाबा की एक गुफा भी है। महावतार बाबा की गुफा आज भी उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में कुकुछीना से 13 किलोमीटर दूर दूनागिरि में स्थित है। कुकुछीना के निकट पांडुखोली में स्थित महावतार बाबा की पवित्र गुफा तमाम संतों और महापुरुषों की ध्यान स्थली रही है। फिल्म अभिनेता रजनीकांत और जूही चावला भी बाबा की गुफा के दर्शन को आते रहे हैं। ये माना जाता है कि महावतार बाबाजी शिवालिक की इन पहाडिय़ों में रहते हैं और बहुत से योगियों को उन्होंने यहीं दर्शन भी दिए। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध सुपरस्टार रजनीकांत भी महावतार बाबा के भक्त हैं। उन पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनी है। रजनीकांत द्वारा लिखित 2002 की तमिल फिल्म बाबा बाबाजी पर आधारित थी। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का उत्तराखंड के द्वाराहाट स्थित योगदा आश्रम से गहरा नाता रहा है। महावतार बाबा में उनकी अगाध श्रद्धा है। वे महाअवतार बाबा के भक्त कैसे बने इसके पीछे भी खास वजह है। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वे महावतार बाबा की केवल फोटो मात्र से ही खासे प्रभावित हो गए थे। बताते हैं कि दक्षिण भारत में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बाबा जी की फोटो देखते ही उनकी आध्यात्मिक प्रवृत्तियां जाग उठी थीं। उस समय तक वह बाबा जी के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे। 2002 में पहली बार अभिनेता रजनीकांत यहां योगदा आश्रम पहुंचे। आश्रम के तत्कालीन संचालक स्वामी नित्यानंद गिरि महाराज से उनकी मुलाकात हुई। महाराज ने रजनीकांत को बाबा और योगानंद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद पांडवखोली स्थित महावतार बाबा की गुफा दिखाई। यहां उन्हें क्रिया योग की दीक्षा भी दी गई। यही श्रद्धा उन्हें योगदा आश्रम खींच लाती है। आध्यात्मिक शांति के लिए वे जब भी मौका लगता है यहां आते हैं।