मांग ने बढ़ाया सोने का दाम

goldबिजनेस डेस्क। विदेशों में तेजी के रुख और शादी विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते सोने के भाव एक बार फिर चढ़ गए हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 215 रुपये की तेजी के साथ 28,800 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए। सोना इस समय 18 महीने के उच्चस्तर पर आ गया है और इस साल सोने की कीमतों में यह सबसे लम्बी लगातार वृद्धि है। डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने के कारण भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। वहीं मौजूदा उच्चस्तर पर बिकवाली के चलते चांदी 130 रुपये टूटकर 37,100 रुपये प्रति किलो पर आ गई।