मांझी की मुसीबत: सीट पर हुआ समझौता और कार का एक्सीडेंट

jiten
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जीतन राम मांझी ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीटों को लेकर समझौता हो गया है और दोपहर बाद इसका ऐलान किया जाएगा। सीट बंटवारे पर समझौते के बाद मांझी और शाह ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। बैठक से पहले जीतन राम मांझी ने कहा कि सीटों को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है। वहीं, मांझी जब शाह के घर से निकले तो उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। मांझी की कार एक डॉक्टर की कार से टकरा गई। इस हादसे में मांझी को चोट नहीं आई और वो पूरी तरह सुरक्षित हैं। मांझी जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर से निकले तो बाहर मीडिया की भारी भीड़ थी। भीड़ से गुजरते हुए उनकी कार जब आगे बढ़ी, तो एक दूसरी कार से टकरा गई। दूसरी कार में एक डॉक्टर मौजूद थे। राहत की बात है कि किसी को भी चोट नहीं आई। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि मांझी के ड्राइवर को देखकर कार चलानी चाहिए थी। भाजपा नेतृत्व ने मांझी के तेवरों को देखते हुए वही रणनीति अपनाई, जिससे उसने रामविलास पासवान को साधा था। इसके तहत मांझी को लगातार बैठकों के दौर में व्यस्त रखा। कभी अपनी पार्टी में और कभी भाजपा नेताओं के दबाव में मांझी भी फंसे रहे। बीते चार दिनों से भाजपा मांझी का इंतजार कर रही थी, और रविवार शाम को स्थिति यह हो गई कि मांझी अमित शाह के बुलावे का इंजतार करते रहे।