मारुति की यह कार देगी 48.2 किमी.का माइलेज

maruti extender
नई दिल्ली। जानीमानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अब पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में स्विफ्ट के हाइब्रिड वेरिएंट को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया में सामने आई कुछ रिपोर्टों के अनुसार, घरेलू बाजार में इस तरह की हाइब्रिड वेरिएंट कार का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, मारुति ने इस कार को रेंज एक्सटेंडर नाम दिया है। मारुति सुजुकी ने इस कार का निर्माण एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भारत सरकार के लिए शुरू किया था, जबकि अब कंपनी इसे बाजार में लोगो के लिए भी लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का इस कार को लेकर दावा यह है कि मारुति सुजुकी की स्विफ्ट हाइब्रिड 48.2 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी। जो कि फिलहाल बाजार में उपलब्ध अन्य गाडिय़ों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्चिंग की कोई समय सीमा तय नहीं की है। रिपोर्ट के अनुसार, इस कार में कई खूबियां हैं। मारुति स्विफ्ट रेंज एक्सटेंडर के तीन मॉडल लाने की तैयारी है। ये हैं सीरीज हाइब्रिड, पैरलल हाइब्रिड और ऑल इलेक्ट्रिक। इस कार में 658सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जिसे परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से जोड़ा गया है। कंपनी के दावे के अनुसार इस कार का माइलेज 48.2 किमी/लीटर तक होगा। इसके अलावा कार की इलेक्ट्रिक ड्राइविंग रेंज 25.5 किमी तक की होगी। इसके साथ ही अन्य कई खूबियों से ये कारें लैस होंगी।