माल्या के दफ्तर पर पड़ा छापा

Vijay_Mallya_newsबिजनेस डेस्क। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने 23 जनवरी को विजय माल्या की अगुआई वाले यूबी समूह के दफ्तर पर छापा मारा. विजय माल्या पर किंगफिशर मामले में बैंकों का 6 हजार 203 करोड़ रुपए का बकाया है और उन्हें एक अदालत ने भगोड़ा अपराधी घोषित किया है. पेपर्स की होगी फॉरेंसिक जांच सूत्रों से पता चला है कि सीबीआई अधिकारी यूबी ऑफिस उन दस्तावेजों की खोज में गए थे, जिनके आधार पर विजय माल्या ने कई बैंकों में लोन के लिए अर्जी दी थी. जांच अधिकारियों को शक है कि ये दस्तावेज गैर कानूनी तरीके से तैयार किए गए थे. इसलिए एजेंसी इन दस्तावेजों को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा जायेगा।