मिट्टी माफिया बनने की होड़ में हत्या

श्यामल मुखर्जी-दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। हापुड़ के गांव हार्वेल निवासी मिट्टी भराई के ठेकेदार राशिद अली की मसूरी थाना क्षेत्र में गला दबाकर हत्या कर दी गई। वह शुक्रवार शाम पत्नी को मसूरी स्थित निजी अस्पताल लेकर आया था। तभी कॉल आने पर वह 10 मिनट में आने की बात कहकर चला गया लेकिन वापस नहीं लौटा । शनिवार सुबह उसका शव मसूरी क्षेत्र में नए साल रोड पर उसी की कार में पड़ा मिला । पुलिस ने चंद घंटों में घटना का खुलासा करते हुए पिलखवा निवासी मिट्टी कारोबार के माफिया जगबीर चौधरी के बेटे आशीष व फर्जी आईडी पर सिम देने वाले दुकानदार आयुष को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के मुताबिक मिट्टी के कारोबार में बचाव की लड़ाई में राशिद की हत्या की गई । लफड़ा थाना क्षेत्र के गांव आवल निवासी गुलशद ने बताया कि वह और उसका भाई राशिद मिट्टी भराई के ठेके लेते थे मिट्टी के कारोबार को लेकर उनकी पिलखवा निवासी जगबीर सिंह से रंजिश थी । शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे राशिद वैगनआर से पत्नी को इलाज के लिए मसूरी स्थित निजी अस्पताल आया था । इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आई उसने पत्नी को अस्पताल पर छोड़ा और 10 मिनट में वापस आने की बात कहकर चला गया । इसके बाद राशिद नहीं लौटा और मोबाइल भी बंद हो गया राशिद के ना लौटने पर शुक्रवार रात में ही मसूरी थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई । गुलाब के मुताबिक शनिवार सुबह 11:00 बजे उन्हें राशिद का शव मिलने की सूचना मिली ।