मिशन प्रियंका: अमेठी के बाद अयोध्या की तैयारी

संवाददाता, अयोध्या। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र में रोड शो व नुक्कड़ सभाएं करेंगी। श्रीमती वाड्रा साढ़े पांच घंटे जिले में रहेंगी और कुमारगंज से रोड शो शुरू करके अयोध्या के हनुमागढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद समापन करेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व लोस प्रत्याशी डॉ. निर्मल खत्री ने खुद कमान संभाल रखी है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शीतला पाठक के मुताबिक राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती वाड्रा शुक्रवार को पूर्वान्ह कुमारगंज( जोरियम मोड़) से रोड शो शुरू करेंगी। सवा ग्यारह बजे सिधौना में नुक्कड़ सभा होगी। रोड शो पूरब गांव गोकुला, तिवारी का पुरवा, हरदोईया होते हुए ग्राम अटका पहुंचेगा। सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर अटका (हरदोईया) बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगेगी। इसके बाद धर्मगंज बाजार, आनंद नगर, खड़बडिय़ा मोड़, परसपुर, अरविंद नगर, पलिया लोहानी चौराहा, बलिया चौराहा, जमुरिया, उरुवा वैश्य होते हुए आदिलपुर पहुंचेंगी। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर घनश्याम त्रिपाठी के संयोजन में आदिलपुर में नुक्कड़ सभा होगी।
पाठक ने बताया कि यहां से रेवतीगंज चौराहा, जाका, परसोली, शाहगंज बाजार, भुलाई का पुरवा, उसरू चौराहा होते हुए दोपहर डेढ़ बजे नउवा कुआं पर जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव के संयोजन में नुक्कड़ सभा होगी। यहां से रानी बाजार, सरियांवा चौराहा, मऊ शिवाला होते हुए सनबीम स्कूल, रायबरेली रोड, निकट रेलवे क्रॉसिंग मसीनिया पहुंचेगी और स्कूली बच्चों से संवाद स्थापित करेंगी। इसके बाद शहर की सीमा नवीन मंडी चौराहे पर दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर स्वागत होगा। इसके बाद नाका चुंगी, नाका हनुमानगढ़ी, मकबरा फ्लाईओवर के रास्ते से जीआईसी के फतेहगंज, सुभाष नगर, चौक, तोप वाली कोठी, कोतवाली नगर से होते हुए रीडगंज चौराहे पर रोड शो पहुंचेगा। यहां किन्नर गुलशन बिन्दु के नेतृत्व में स्वागत होगा। इसके बाद रीडगंज आंख अस्पताल, एसएसवी इंटर कॉलेज मोड़, साहबगंज, रानोपाली, टेढ़ी बाजार, बिड़ला मंदिर होते हुए हनुमानगढ़ी तिराहा पहुंचेंगी। शाम साढ़े चार बजे श्रीमती वाड्रा हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी।