मुख्य सचिव का निर्देश: तय समय में पूरा हो एनपीआर डेटाबेस

Alok ranjan sc 5लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि एनपीआर डेटाबेस अद्यतन करने एवं उसमे आधार संख्या और राशन कार्ड संख्या दर्ज करने के कार्य को निर्धारित समयावधि 16 दिसम्बर, 2015 से 15 जनवरी, 2016 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है एवं इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जिम्मेदारीपूर्वक पूर्ण गुणवत्ता के साथ तथा निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाना है।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में एनपीआर डेटाबेस अद्यतन करने एवं उसमे आधार संख्या और राशन कार्ड संख्या दर्ज करने के कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने हेतु आवश्यक निर्देश दे रहे थे। प्रमुख सचिव नियोजन राज प्रताप सिंह द्वारा एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्य की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराते हुये समस्त जिलों में इस संबंध में की गयी तैयारियों की समीक्षा की और जनपदीय अधिकारियों द्वारा उठायी गई कठिनाइयों का समाधान यथा शीघ्र कराने हेतु अपने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।