मुलायम उवाच: चापलूसों की सुनी जा रही बात

लखनऊ। सपा के पूर्व मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश के मौजूदा हालात बहुत खराब हैं। जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चापलूसों की बात सुनी जा रही है पूरे देश में अराजकता का माहौल है।
मुलायम सिंह ने ये बातें आज जनेश्वर मिश्र की जयंती समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षक-वकील और छात्र सब दुखी हैं। किसी के लिए काम नहीं है आज कोई भी सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होती है देश में अराजकता है। मुलायम सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वादा करने के बाद वादा निभाना चाहिए। समाजवादी पार्टी जुमला पार्टी नहीं है। समाजवादी लोगों ने बहुत संघर्ष किया है तब ये पार्टी खड़ी हुई है।मुलायम सिंह ने कहा कि अन्याय का विरोध न्याय का साथ यही नारा होना चाहिए। ये संघर्ष की पार्टी है। जनता को न्याय मिलने चाहिए ,जनता के वोटों से सरकार बनती है, प्रधानमंत्री देश की बात करते है चीन की बात करते है किसान ,नौजवान की बात नहीं करते, नौजवानों को रोजगार देना चाहिये नहीं तो हमारी तरह बेरोजगारी भत्ता दें। मुलायम सिंह ने कहाकि समाजवादी पार्टी गूंगा पार्टी नहीं है जो भी घटना हो उसकी प्रतिक्रिया होनी चाहिए लेकिन वो जिसे लोग पसन्द करें।