मुसाफिरखाना में हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान

मुसाफिरखाना। पत्रकार प्रेस परिषद के बैनर तले रविवार को मुसाफिरखाना के एएच इंटर कालेज के प्रांगण में तहसील के कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन किया गया। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा की गयी कड़ी मेहनत और रणनीति के कारण अमेठी जनपद में इस महामारी का ज्यादा प्रभाव नहीं हो सका। इसी कड़ी में रविवार को एक सादे समारोह में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम हुआ। कालेज प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय प्रबंधक आशुतोष मिश्र रहे।
सम्मान समारोह में मुसाफिरखाना के उपजिलाधिकारी राम शंकर, तहसीलदार पल्लवी सिंह और नगर कोतवाल अवधेश कुमार के अलावा सफाईकर्मी राम नरेश को स्मृति चिह्नï और प्रशस्ती पत्र सहित शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे। एसडीएम ने इस अवसर पर कहा कि समाज इस महामारी से लडऩे के लिए जागरूकता फैलाना आवाश्यक है और इसके लिए हमें मास्क का प्रयोग हमेशा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कोरोना बीमारी की अभी तक कोई दवा नहीं है ऐसे में केवल बचाव ही इसका इलाज है। कार्यक्रम में प्रेस परिषद के यशपाल सिंह, विद्यालय के पदाधिकारी अमृतांशु मिश्र, अर्जुन मिश्र, राजन सिंह, सुशील मिश्र, हनुमान गुप्ता, ओम प्रकाश मिश्र सहित कई पत्रकार भी मौजूद रहे।