मेरठ से दिल्ली जाने वाली रोड पर किसानों का कब्जा

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। कृषि सुधार कानूनों के विरोध में भाकियू के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने शुक्रवार को दिल्ली मेरठ मार्ग पर 3 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। किसानों ने मोदीनगर तहसील के सामने सडक़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया। दोपहर 12:00 बजे से लेकर देर शाम तक जाम लगा रहा।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा शुक्रवार को कृषि कानूनों के विरोध में राजमार्गों पर चक्का जाम का ऐलान किया गया था। शुक्रवार सुबह 11:00 बजे के आसपास भाकियू के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर तहसील गेट पर जमा होने लगे। दोपहर 12:00 बजे के आसपास किसानों ने मोदीनगर तहसील के सामने सडक़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर चक्का जाम कर दिया। मेरठ और गाजियाबाद जाने वाले मार्ग पर किसान जमीन पर बैठ गए। किसानों द्वारा चक्का जाम किए जाने के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन शुरु हो गई। मेरठ से गाजियाबाद जाने वाले मार्ग पर तहसील से मेरठ के परतापुर फ्लाईओवर तक व गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले मार्ग पर मोदीनगर से दुहाई तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम में कई एंबुलेंस फंसी रही। दोपहर 3:00 बजे के आसपास बिजेंद्र सिंह ने चक्काजाम समाप्त करने की घोषणा की। इस दौरान एसपी देहात नीरज कुमार जादौन,उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति के अलावा निवाड़ी, मोदीनगर और भोजपुर थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। तहसील मोदीनगर के सामने चक्का जाम के बाद प्रशासन हरकत में आया। गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले वाहनों को मुरादनगर नहर पुल से गंग नहर पटरी की ओर डायवर्ट कर दिया गया जिस कारण गंग नहर पटरी पर भी जाम लग गया। इसके चलते गंग नहर पटरी पर निवाड़ी पुल से लेकर मुरादनगर पुल तक 12 किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। इसके अलावा मेरठ से गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को मोहिद्दीनपुर से खरखोदा मार्ग के लिए वाहनों को डायवर्जन किया गया। इसके बाद भी राहगीरों को कोई राहत नहीं मिली। दरअसल 27 नवंबर को काफी संख्या में शादी थी जिसके चलते सुबह से ही लोग इसमें शामिल होने के लिए अपने गंतव्य के लिए निकल पड़े लेकिन चक्का जाम शादी में जाने वाले लोगों के खलल बनकर सामने आया। ट्रांस हिंडन यूपी गेट बॉर्डर पर किसानों के पहुंचने की सूचना के चलते शुक्रवार को सुबह से ही सुरक्षा बल एहतियात के तौर पर तैनात रहे। भाकियू (टिकैत) के प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने बताया कि शनिवार को किसान दिल्ली कूच के लिए यूपी गेट पर इक_ा होंगे।