मॉस्को में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन केंद्र का दौरा किया

The Prime Minister, Shri Narendra Modi during his visit to EMERCOM –the National Crisis Management Centre (NCMC), in Moscow, Russia on December 24, 2015.

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मॉस्को में ईएमईआरसीओएम- राष्ट्रीय संकट प्रबंधन केंद्र का दौरा किया। प्रधानमंत्री को केंद्र के वास्तविक कामकाज और वास्तविक निगरानी कार्यों की जानकारी दी गई। उन्हें इस केंद्र द्वारा किए जाने वाले विभिन्न आपदा राहत एजेंसियों के बीच तालमेल के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें अंतरिक्ष निगरानी और 3डी मॉडलिंग क्षमताओं के बारे में भी जानकारी दी गई। मानव जीवन और संपत्ति को प्राकृतिक आपदाओं, रूस की सीमाओं के भीतर और बाहर दोनों प्रकार से खतरे की निगरानी करने की केंद्र की क्षमताओं और वैश्विक क्षेत्र में सहयोग पर भी प्रकाश डाला गया। पीएम मोदी ने केंद्र द्वारा समन्वित की जाने वाली आपदा से बचाव और राहत संबंधी गतिविधियों और उसकी वैश्विक पहुंच के बारे में काफी दिलचस्पी ली। उन्होंने केंद्र द्वारा किए जाने वाले कार्य को मानवता की महान सेवा करार दिया। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश सचिव एस. जयशंकर, रक्षा सचिव जी. मोहन कुमार और प्रधानमंत्री के शिष्टमंडल के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद थे।