मोदी ने ट्विट कर की गुजरातियों से भावनात्मक अपील

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए भी मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में भावनात्मक अपील की है। पीएम मोदी ने एक के बाद एक किए कई ट्वीट में 14 तारीख को दूसरे राउंड की वोटिंग में रेकॉर्ड मतदान की अपील की है। पीएम मोदी ने बीजेपी को बहुमत देने की अपील करते हुए लिखा, ‘मैं गुजरात के अपने भाइयो और बहनो से अपील करना चाहता हूं कि 14 दिसंबर को रेकॉर्ड मतदान करें। मैं गुजरात के लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी को बंपर बहुमत देने के साथ ही सूबे में हर बूथ पर जीत दिलाएं पीएम मोदी ने कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, हमारे विपक्षियों ने गुजरात, गुजरात के विकास और निजी तौर पर मेरे खिलाफ जो झूठ फैलाया है, उसके बारे में मैंने कल्पना भी नहीं की थी। निश्चित तौर पर इससे हर गुजराती को दुख हुआ होगा। गुजरात के लोग इस नकारात्मकता और झूठ का करारा जवाब देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के दौरान पूरे गुजरात में गया। गुजरातियों से जिस तरह का स्नेह मुझे मिला, वैसे अपने सामाजिक जीवन के 40 सालों में कभी नहीं मिला। इस स्नेह से मुझे देश के विकास के प्रति अपने जीवन को समर्पित करने का साहस और प्रोत्साहन मिला है।