मोदी पर फायर हुए आजम बोले: स्वाभिमान है तो कोहिनूर लेकर लौटें

azam-khan newलखनऊ। यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खां फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फायर हो गये हैं। कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जरा भी स्वाभिमान है तो उन्हें लंदन से कोहिनूर हीरा लेकर ही लौटना चाहिए। सपा के फायर ब्रांड नेता आजम खां ने कहा कि मोदी लंदन गए हुए हैं। हम समझते हैं वह टीपू सुल्तान की उस अंगूठी को वापस लेकर ही आएंगे, जिस पर राम लिखा है। वह अंगूठी आरएसएस और भाजपा नेताओं को भी दिखाएंगे। हमारा मानना है कि उन्हें ताज तो नहीं मिलेगा, मगर कोहिनूर जरूर लेकर आएंगे। आजम खां ने कहा कि टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों से जंग लड़ी थी। देश में अंग्रेजों को आने से रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने बहुत कुर्बानी दी थीं। विशाखापट्नम की लड़ाई में उनकी मौत हुई थी, जिसे लोग शहादत मानते हैं। मरते-मरते भी टीपू सुल्तान ने उस जनरल को मार दिया था, जिसने टीपू सुल्तान को मारा था। टीपू सुल्तान के हाथ से अंगूठी उतार ली गई थी, जो आज भी लंदन के म्यूजियम में रखी है, इसलिए हमारे प्रधानमंत्री को वह अंगूठी लेकर आना चाहिए। गौरतलब है कि कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाए जाने का आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने विरोध किया, बंद के ऐलान बीच व्यापक हिंसा हुई, जिसमें एक शख्स की जान गई। आजम का इशारा उसी सांप्रदायिक घटना की ओर है।
आजम खां ने कांग्रेस व बसपा को भाजपा का एजेंट बताया है। सपा के फायर ब्रांड नेता आजम खां ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी की हार को देश हित में बताया है। आजम ने कहा कि यह दोनों पार्टियां अक्सर ही देश व प्रदेश को किसी सामाजिक एजेंडे से भटकाने का काम करती है।