मौजूदा और पूर्व विधायकों पर मेहरबान हुई अखिलेश सरकार

cm newलखनऊ। विधानसभा में चल रहे बजट सेशन के आखिरी दिन मंगलवार को अखिलेश यादव ने विधायकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इसके तहत जिन विधायकों को सरकारी आवास नहीं मिला है, उन्हें फ्लैट और प्लॉट दिया जाएगा। अब विधायक अपने क्षेत्र में अपनी मर्जी से 10 गांव को लोहिया आवास के लिए चुन सकते हैं। 200 हैंडपंप लगवा सकते हैं। जिसमें सौ हैंडपंप नए और सौ रिबोर के लिए दिए गए हैं। आठ किमी हॉट एंड मिक्स सड़क बनवा सकते हैं। पूर्व विधायकों की पेंशन भी 2 हजार रुपए बढ़ा दी गई है। पहले उनकी पेंशन दस हजार थी जिसे बढ़ाकर बारह हजार कर दिया गया है।