याददाश्त बढ़ानी है तो लिजिए, रेड वाइन और मूंगफली है

peranuts-wineहेल्थ डेस्क। हाल में हुए शोध में रेड वाइन और मूंगफली के सेवन के फायदे का पता चला है। टेक्सास के ए एंड एम हेल्थ साइंस सेंटर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि रेड वाइन, मूंगफली और लाल अंगूर में ऐसे तत्व हैं जो बढ़ती उम्र में याददाश्त कम नहीं होने देते हैं। शोधकर्ताओं का दावा है कि रेड वाइन और मूंगफली में रिजर्वेराट्रॉल नामक एंटीऑक्सीडेंट है जो याददाश्त को बनाए रखने के लिए जरूरी है।
शोधकर्ता अशोक शेट्टी के अनुसार इस शोध से मिली जानकारी चौंकाने वाली है। यह मनुष्य व पशुओं की याददाश्त से जुड़ी बड़ी खोज है। उनका मानना है कि इनके सेवन से याददाश्त से जुड़ी अल्जाइमर नामक बीमारी से भी बचाव हो सकता है। शेट्टी बताते हैं कि शोध में हमने पाया कि रिजर्वेराट्रॉल की मदद से अधेड़ावस्था में याददाश्त को बेहतर रखा जा सकता है और बुढ़ापे में होने वाले मूड फ्लक्चुएशन को कम किया जा सकता है। एजेंसी