यूपीसीसी में मना सोनिया का बर्थ डे: केन्द्र के खिलाफ पदयात्रा शुरू

upcc09 decलखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के 69वें जन्मदिन के मौके पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर उप्र कंाग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में जन्मदिन समारोह आयोजित कर सोनिया जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें त्याग की प्रतिमूर्ति बताते हुए दीर्घायु होने की कामना की। समारोह का संचालन प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेयी ने किया। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद ने बताया कि इस मौके पर जन्मदिन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि सोनिया ने प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद को ठुकराकर महान त्याग का उदाहरण दिया है उससे हम सभी कांग्रेसजनों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होने कहाकि सोनिया जी के मार्गदर्शन में यूपीए सरकार ने देश के विकास एवं सभी वर्गों के कल्याण की दिशा में जो कार्य किया है वह अतुलनीय है। उन्होने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आज से पदयात्रा शुरू हो रही है।