यूपी के संभल में आईबी खोलेगी ऑफिस

ib

लखनऊ। पश्चिमी उप्र के संभल से अलकायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकवादी आसिफ सहित तीन के गिरफ्तार होने के बाद जिले में इंटेलीजेंस ब्यूरो का कार्यालय खोला जा रहा है। नया जिला होने के कारण यहां अभी तक कार्यालय नही था। बरेली में आइबी का कार्यालय पहले ही से चल रहा था लेकिन निरंतर मिल रहे इनपुट और सम्भल में आतंकियों के होने की पुष्टि के बाद उच्च स्तर पर यह अहम निर्णय लिया गया। इस जोनल कार्यालय में मंडल अधिकारी समेत एजेंसी की तमाम टीमें रहेंगी। ये इकाई बरेली से जुड़ी रहेगी लेकिन दिशा निर्देशन दिल्ली से किया जाएगा। उधरए एजेंसिया आसिफ से लगातार पूछताछ कर रही हैं कि उसने अपने मॉड्यूल में अब तक कितने लोगों को शामिल किया हैं और भारत में अलकायदा की प्लानिंग किस तरह से आतंक के नापाक मंसूबों को पूरा करने की थी। पुलिस की मानें तो आसिफ और कटक से पकड़े गए मोहम्मद अब्दुल रहमान के संपर्क में दर्जनों लडक़े थे जिनमें से कुछ अलकायदा के लिए उनके संगठन से जुड़ चुके हैं। इनके बाबत लगातार छापेमारी और जांच जारी हैं।