यूपी को सोलर से जगमगाने की तैयारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को सोलर उर्जा से चमकाने की तैयारी है। सीएम योगी ने 2022 तक प्रदेश में 10700 मेगावाट क्षमता की सौर विद्युत परियोजनाओं का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम से ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी जुड़े।
सीएम ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। 2017 में सौर ऊर्जा नीति लाई गई। इसके तहत सोलर पार्कों की स्थापना और थर्ड पार्टी बिक्री के लिए सौर ऊर्जा उपलब्धता के लिए ओपन एक्सेस दिया गया। लोगों को सौर उर्जा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘ऑनलाइन सिंगल विंडो क्लीयरेंस’ की व्यवस्था की गई। सौर परियोजनाओं की स्थापना के लिए जमीन में स्टांप ड्यूटी में शत प्रतिशत छूट और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में 10 वर्ष तक शत प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है।