यूपी में कोरोना के 11 हजार केस

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 11 हजार के करीब पहुंच गए हैं। सोमवार को प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 10947 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें से 6344 लोग इलाज के पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। फिलहाल कोविड-19 के 4320 संक्रिय मामले हैं। इन लोगों का राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि कोरोना से यूपी में अभी तक 283 लोगों की मौत हुई है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार को 13236 सैंपल की जांच हुई। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। हम पहली बार 13 हजार के पार गए हैं। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही 15 हजार सैंपल की जांच भी करने लगेंगे। हमारी टीम इस दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच-पांच के 1013 पूल जांच के लिए लगाए थे, जिनमें से 113 में पॉजिटिविटी पाई गई। वहीं 10-10 के 183 पूल की जांच हुई, जिसमें से 21 में पॉजिटिविटी मिली। इन सभी के अब अलग से जांच किए जाएंगे।