यूपी में कोरोना मरीज हुए 22 हजार

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में 606 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 22 हजार को पार कर गई है। रविवार को इस बात की जानकारी यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी।उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 606 नए प्रकरण सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार 147 हो गई है। इसमें से 14 हजार 808 मरीज इलाज के बाद पूर्णत: उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रसाद ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट काफी अच्छी है और फिलहाल 66. 86 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 6679 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि कोरोना की चपेट में आकर यूपी में अबतक कुल 660 लोगों की मौत हुई है।