यूपी में लगेंगी सोलर एनर्जी की 15 इकाईयां

solar-panels-homepage
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने राज्य में 215 मेगावाट सौर ऊर्जा की 15 इकाइयां जल्द स्थापित करने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त ऊर्जा स्रेत विभाग के सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने बताया कि प्रतिस्पर्धात्मक टैरिफ बेस्ड निविदा के आधार पर सौर ऊर्जा की 15 परियोजनाओं के विकास के लिए विकासकर्ताओं का चयन किया गया है। कैबिनेट की बैठक में भी इस पर मुहर लग चुकी है।
सचिव ने बताया कि एस्सल इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड (मुंबई), अडाणी ग्रीन इनर्जी लिमिटेड (गुजरात) 50-50 मेगावाट, मेसर्स सुखबीर एग्रो इनर्जी लिमिटेड (नई दिल्ली) द्वारा 20 मेगावाट, राधे-राधे इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कानपुर में 15 मेगावाट, टेक्निकल एसोसिएट्स (लखनऊ), मेसर्स सुखबीर एग्रो इनर्जी लिमिटेड (नई दिल्ली) ने 10-10 मेगावाट तथा सुराना टेलीकाम एण्ड प्राइवेट लिमिटेड सिकन्दराबाद, सुधाकारा इन्फ्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड (हैदराबाद), लोहिया डवेलपर्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड (नई दिल्ली) फैरोमर शिोपग प्राइवेट लिमिटेड गोवा, सहस्रधारा इनर्जी प्रालि चेन्नई, अवध रबर प्रोप मद्रास इलास्टोमर्स लि. लखनऊ, पाइनेकल एयर प्रालि नई दिल्ली, एनपी एग्रो इंडिया इंडस्ट्रीज लि., दिल्ली जैसी कंपनियों द्वारा 5-5 मेगावाट क्षमता की इकाइयां नियत कोटेड टैरिफ के आधार पर स्थापित कर संचालित की जाएगी। गौरतलब है कि गत दिनों मुंबई में हुए निवेश सम्मेलन में भी सोलर एनर्जी को लेकर निवेशकर्ताओं ने खासी दिलचस्पी दिखाई थी और कई प्रोजेक्ट इस वर्ष के अंत तक जमीन पर उतर सकते हैं।