यूपी से राज्यसभा के लिए मचेगा घमासान

लखनऊ। यूपी में राज्यसभा की नौ सीटें अप्रैल में खाली हो जाएंगी। इसके चलते भाजपा में गोरखपुर और फूलपुर में संसदीय सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के साथ ही राज्यसभा की आठ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू हो गया है।
राज्यसभा में सपा के किरनमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश चंद्र अग्रवाल, जया बच्चन, आलोक तिवारी और कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, भाजपा के विनय कटियार, बसपा के मुनकाद अली व चौधरी मुनव्वर सलीम का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो जाएगा। विधानसभा में सियासी दलों की स्थिति पर नजऱ डालें तो भाजपा के 325 विधानसभा सदस्य हैं, जबकि सपा 47, बसपा 19 और कांग्रेस 7 व निर्दलीय तीन हैं।राज्यसभा चुनाव 2 अप्रैल के बाद होंगे। नियमों के मुताबिक एक सीट पर जीतने के लिए किसी भी दल को करीब 40 विधायकों के मतों की जरूरत होगी। ऐसे में भाजपा के लिए आठ सीटों पर जीतना तय है। वहीं सपा को एक सीट मिलेगी। गणित के मुताबिक देखें तो बसपा व कांग्रेस मिलकर भी अपने पाले में एक भी सीट नहीं हासिल कर सकेंगे।