येदियुरप्पा संभालेंगे कर्नाटक की कमान

नई दिल्ली। बेंगलुरु कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरने के तीन दिन बाद शुक्रवार को बीजेपी नई सरकार बनाने जा रही है। कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा शुक्रवार सुबह राज्यपाल वाजूभाई वाला से मिलने पहुंचे और बीजेपी की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने राज्यपाल से शपथ ग्रहण समारोह आज ही आयोजित करवाने का आग्रह किया, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी। मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा, मैंने गवर्नर से अभी मुलाकात की है। आज शाम 6 बजे मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा। हालांकि सरकार बनने के बाद बीजेपी के सामने भी असली परीक्षा बहुमत परीक्षण पास करने की होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने गुरुवार को कांग्रेस के तीन बागी विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहरा दिया और अभी 14 अन्य बागी विधायकों की किस्मत का फैसला होना बाकी है। ऐसे में सदन में विधायकों की संख्या 222 है और बहुमत के लिए बीजेपी को 112 के आंकड़े को छूना होगा। मौजूदा समय में बीजेपी के पास 106 विधायकों का समर्थन है। 6 विधायक वह कहां से जुटाएगी, यह बड़ा सवाल है।