रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल हुआ सस्ता

petrol_and_LPG_gas_बिजनेस डेस्क। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल की गिरती कीमत के चलते पेट्रोल तथा डीजल की प्राइस में पांचवी बार कटौती की है। लेकिन सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल की एक्साइज डियूटी बढ़ाने की वजह से आम जनता तक गिरावट का फायदा नहीं पहुंच सका है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन आईओसी ने पेट्रोल की कीमत में 4 पैसे और डीजल में 3 पैसे की कटौती की है। इसके साथ ही गैर सब्सिडी रसोई गैस 82.50 रुपये, सब्सिडी वाला 11 पैसे तथा विमान ईंधन 4765.5 रुपये प्रति किलोलीटर सस्ता हो गया है। नई दरें रविवार आधी रात से जारी हो चुकी है। हालांकि आम जनता तक इसका लाभ नही पहुंच पाएगा क्योंकि केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने शनिवार को जारी अधिसूचना में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क एक रुपये तथा डीजल पर डेढ़ रुपये की घोषणा की है, जो रविवार से प्रभावी हो गई है।