राजनाथ बोले: जंग का दायरा बढऩे वाला है

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि आने वाले समय में दुनिया में जंग का दायरा और बढऩे वाला है। भविष्य में जंग साइबर स्पेस के अलावा लोगों के दिलों-दिमाग में भी लड़ी जाएगी। राजनाथ सिंह ने कहा, ”आजकल लडऩे के तरीकों में बदलाव आया है, लेकिन कुछ देशों के भारत विरोधी रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है। ऐसे में अब जंग का दायरा और बढऩे वाला है। अब जल, थल, वायु, साइबर स्पेस के अलावा लोगों के दिलों-दिमाग में भी लड़ी जाएगी।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि इसको समझना काफी जरूरी है। हमारी सरकार आज के और आने वाले खतरों से निपटने के लिए लगातार तैयारी कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए कुछ रिफॉम्र्स किए गए हैं और आगे भी यह जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने लंबे समय से लंबित पड़े हुए कई कार्यों को पूरा किया है। वन रैंक-वन पेंशन, सीडीएस की नियुक्ति आदि जैसे कदम हमारी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उठाए गए हैं।