राजस्थान में कोरोना मामले फिर बढ़े: कुल 17392 मरीज

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को तीन और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढक़र 402 हो गया। इसके साथ ही संक्रमण के 121 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 17392 हो गयी। फिलहाल 2272 मरीज उपचाराधीन हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को जोधपुर में दो व कोटा में एक और संक्रमित की मौत हुई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 402 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 157 हो गयी है जबकि जोधपुर में 43, भरतपुर में 34, कोटा में 23,अजमेर में 17, बीकानेर में 13 और नागौर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 26 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह साढे दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 121 नये मामले सामने आये। इनमें बाड़मेर में 14, भरतपुर में 18, बीकानेर में नौ, जयपुर में 13, नागौर में 12, कोटा में 16, सिराही में 11, उदयपुर में 10 नये मामले शामिल हैं।राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा हुआ है।