राजस्थान में सियासी पारा चढ़ा: पायलट नाराज

नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान के डेप्युटी सीएम सचिन पायलट के बागी तेवरों से जयपुर से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पायलट दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। उनके साथ 23 से 24 विधायक बताए जा रहे हैं। जयपुर में सीएम अशोक गहलोत का शनिवार रात से ही विधायकों, नेताओं के साथ बैठकों का सिलसिला जारी है। गहलोत और पायलट के बीच जारी खींचतान अब आर-पार की लड़ाई का रूप लेता जा रहा है। अब मामला राज्य के स्तर से ऊपर जा चुका है और अगर आलाकमान ने समय रहते प्रभावी हस्तक्षेप नहीं किया तो राज्य कांग्रेस में जारी यह सत्ता संघर्ष पार्टी के लिए महंगा पड़ सकता है। दूसरी तरफ बीजेपी ने पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बताते हुए उसमें अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है। पार्टी फिलहाल देखो और इंतजार करो की नीति अपना रही है।
वैसे तो 2018 में गहलोत सरकार बनने के बाद से ही जब-तब सीएम और डेप्युटी सीएम में अनबन की खबरें छनकर आती रही हैं। पिछले महीने हुए राज्यसभा चुनाव के बाद से ही सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। हालांकि, इस बार की खींचतान कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा कांग्रेस के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल के ट्वीट से लगाया जा सकता है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए आगाह किया है कि क्या पार्टी तभी जागेगी जब अस्तबल से उसके घोड़े खोल लिए जाएंगे।