राज्यपाल नाइक से मिले सीएम अखिलेश

लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने राज्यपाल राम नाईक से राजस्व संहिता अध्यादेश (रेवेन्यू कोड आर्डिनेन्स) को मंजूरी देने का आग्रह किया है। राजभवन में नाईक से मुलाकात कर अध्यादेश को मंजूरी देने के साथ ही लोकायुक्त की नियुक्ति और विधान परिषद में मनोनयन होने वाले पांच सदस्यों के बारे में चर्चा की। राजभवन सूत्रों के अनुसार करीब 40 मिनट चली दोनो की बातचीत में विधानमंडल सत्र जल्दी से जल्दी बुलाये जाने पर भी बात हुई। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से राजस्व संहिता अध्यादेश को यथा शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया।