राहुल के ट्वीट पर बीजेपी का हमला

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के तेवर तल्ख हैं। वह लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ट्विटर के जरिए हमले कर रहे हैं। ताजा ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी को सरेंडर मोदी करार दिया है। राहुल ने जापान टाइम्स में छपे एक ओपिनियन पीस को शेयर करते हुए यह टिप्पणी की। बीजेपी ने इस ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक वीडियो जारी कर कहा कि राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं। कई बीजेपी नेताओ ने राहुल के इस ट्वीट को शर्मनाक करार दिया।
हुसैन ने अपने वीडियो में कहा, कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं। देश का अपमान कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी कहना, ये देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जिस तरह की भाषा वो बोल रहे हैं, वैसी भाषा दुश्मन देश का नेता भी भारत के लिए नहीं बोल सकता। लेकिन शुरू से, जब से चाइना और इंडिया के बीच तनाव पैदा हुआ है, कोई दिन ऐसा नहीं है जब राहुल गांधी भारत और भारत के प्रधानमंत्री का अपमान नहीं करते। जिस तरह की भाषा उन्होंने बोली, उसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए नहीं तो इस देश की जनता कांग्रेस को कभी क्षमा करने वाली नहीं है।