राहुल शनिवार को महोबा में: तेज हुई राजनीतिक सरगर्मी

rahul1

महोबा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को सूखा प्रभावित बुंदेलखंड का दौरा करेंगे। यहां राहुल गांधी सात किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे। इस दौरान जगह-जगह ‘चौपालों’ का आयोजन भी होगा। जहां रुककर राहुल गांधी किसानों की समस्याओं को सुनेंगे। माना जा रहा है कि राहुल के बाद अन्य पार्टियों के नेता भी बुंदलेखंड का दौरा करेंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के कार्यकाल में अकेले महोबा में 45 हजार किसान लाभान्वित हुए थे लेकिन अब भीषण सूखे की मार झेल रहे इलाके को कोई सहायता नहीं मिल रही।इसलिए पार्टी किसानों के ऋण माफी की मांग को उठाने के साथ डीजल मूल्य को लेकर केन्द्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने की तैयारी में भी जुटी है। उसका आरोप है कि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बावजूद केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत कम नहीं की है। पार्टी नेताओं का कहना है कि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में काफी गिरावट आ गयी है लेकिन सरकार ने कीमत अब तक कम नहीं की है। इससे आम आदमी की परेशानी बढ़ रही है और निजी कम्पनी मोटा मुनाफा कमा रही है। बता दें कि साल 2017 में यूपी में विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले राहुल गांधी का बुंदेलखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि यूपी में किसानों का मुद्दा मुख्य है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में खिसकती राजनीतिक जमीन को बचाने के लिए कांग्रेस ने किसानों के समस्याओं समेत कई मुद्दों पर अभी से तैयारी शुरू कर दी है।