रेलवे का विरोध दिवस कल: काला फीता बांधेंगे

लखनऊ। आल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर 8 जून को पूरे रेलवे में नॉर्दर रेलवे मेंस यूनियन के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे के अलग अलग मंडलों और स्टेशनों पर शनिवार को भी जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान यूनियन से जुड़े समस्त रेल कर्मचारी व सभी शाखाओं ने मिलकर 8 जून को काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराने की अपील की। उत्तर रेलवे आलमबाग स्थित कारखाना मंडल के मंडल मंत्री अरुण गोपाल मिश्रा ने यह जानकारी दी।वहीं एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) ने भी विरोध दिवस से पहले जागरूकता अभियान जारी रखा और लोको शाखा के कर्मचारियों ने डीजल लॉबी चारबाग के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। 8 जून को भी सामूहिक रूप से विरोध जताने की बात कही।