रेलवे की सौगात: जनरल डिब्बों में लगेंगे चार्जिंग प्वाइंट

indian-trainsनई दिल्ली। ट्रेन में जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यत्रियों को रेलवे जल्द ही बड़ी राहत देने जा रहा है। जल्द ही सभी ट्रेनों के जनरल डिब्बों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी इसके लिए चार्जिंग प्वॉइंट लगाने का काम शुरु हो गया है। रेलवे का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में तीन हजार जनरल डिब्बों में मोबाइल चार्जिंग प्वॉइंट लगाए जाएंगे। वर्तमान में आरक्षण वाले डिब्बों में चार्जिंग प्वॉइंट होते हैं लेकिन जनरल डिब्बों में ऐसी सुविधा नहीं होती है।इसके चलते मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की शिकायत रही है कि ट्रेनों के जनरल कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वॉइंट न होने से उन्हें खासी परेशानी होती है। जिन ट्रेनों के जनरल कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने हैं उसमें उत्तर मध्य रेलवे की प्रयागराज एक्सप्रेस, संगम, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, कालका मेल, संगम एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, नौचंदी एक्सप्रेस, इलाहाबाद-अहमदाबाद, लिच्छवी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस प्रमुख रूप से शामिल है।जनरल कोचों में यह सुविधा उपलब्ध न होने से उसमें सफर करने वाले मुसाफिरों खास तौर से एमएसटी(मंथली पास) धारकों को खासी दिक्कत होती है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए इस साल रेल बजट में ऐलान किया था कि वे जनरल कोचों में भी मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध कराएंगे। इस घोषणा के बाद रेलवे ने अब इसी वित्तीय वर्ष में जनरल डिब्बों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की है। रेलवे का दावा है कि चालू वित्तीय वर्ष में कुल तीन हजार जनरल डिब्बों में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस बारे में एनसीआर के सीपीआरओ विजय कुमार का कहना है कि जनरल कोचों में मोबाइल चार्जिंग प्वॉइंट लगाने की कार्रवाई जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसमें एनसीआर जोन की भी कई ट्रेनें शामिल हैं।