रेलवे बोला: 15 अप्रैल के बाद ट्रेन चलेंगी, अभी तय नहीं

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 21 दिन के कोरोना वायरस लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद सेवाओं के फिर से शुरू होने पर उसने अभी तक कोई योजना जारी नहीं की है। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि सभी संबंधितों को इसके बारे में सूचित किया जाएगा।
रेलवे ने ट्वीट में लिखा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में ट्रेन विवरण, आवृत्ति आदि के साथ एक पोस्ट लॉकडाउन रेल बहाली योजना की जानकारी दी जा रही है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के बारे में ऐसी कोई योजना जारी नहीं की गई है। ऐसे कुछ भी होने पर सूचित किया जाएगा। इससे पहले दिन में सरकार ने नैदानिक किट के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाने का आदेश जारी किया। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, डायग्नोस्टिक किट का निर्यात तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित है।