लखनऊ और नोएडा में बनेंगे साइबर क्राइम थाने: अधिसूचना जारी

Cyber-Crime-लखनऊ। शासन द्वारा साइबर अपराधों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के उददेश्य से लखनऊ व गौतमबुद्वनगर (नोएडा) जिले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन स्थापित करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। प्रमुख सचिव, गृृह देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ का साइबर क्राइम पुलिस स्टेंशन गोमती नगर के विभूति खण्ड, एसटीएफ भवन में स्थापित किया जायेगा, जिसके कार्यक्षेत्र में लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर एवं गोरखपुर जोन के जनपद होगे।
श्री पण्डा ने बताया कि प्रदेश का दूसरा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन गौतमबुद्वनगर जिले के सेक्टर-36 के जन सुविधा केेन्द्र में खोला जायेगा जिसके कार्य क्षेत्र में मेरठ, बरेली व आगरा जोन के जनपद होगे। उन्होने बताया कि सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000 के (अधिनियम संख्या 21ञ्च2000) के अधीन रजिस्टर्ड व अनुसूचित अपराधों के अन्वेषण के संबंध में इसके द्वारा कार्यवाही की जायेगी।