वर्चुअल रैली में दहाड़े शाह: नरेन्द्र मोदी में है दम

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता आज वर्चुअल जन संवाद रैली के माध्यम से ओडिशा की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से लडऩे में हमसे कुछ चूक हुई होगी, लेकिन विपक्ष ने क्या किया यह भी बताए।
अमित शाह ने कहा कि ओडि़शा में अभी अम्फान चक्रवात आया तब अपनी जान को जोखिम में डालकर नरेन्द्र मोदी ओडिय़ा वासियों के साथ चट्टान की तरह खड़े दिखे। अम्फान चक्रवात में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 500 करोड़ रुपये प्राथमिक तौर पर दिए।उन्होंने कहा, विपक्ष के कुछ वक्रदृष्टा आज हम पर सवाल उठाते हैं तो मैं उन्हें पूछता हूं कि उन्होंने क्या किया? कोई स्वीडन में, कोई अमेरिका में लोगों से बात करता है, इसके अलावा और क्या किया आपने? पीएम मोदी ने कोरोना में त्वरित सहायता के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये जरूरतमंदों के लिए दिए हैं।रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कोरोना महामारी से लेकर राम मंदिर निर्माण और 14वें वित्त आयोग के तहत ओडिशा को दिए गए फंड का भी उल्लेख किया।अमित शाह ने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार ने 79,000 करोड़ रुपये ओडि़शा के लिए दिए थे। मोदी सरकार 2.11 लाख करोड़ रुपये 14वें वित्त आयोग के तहत ओडि़शा के विकास के लिए दिए।उन्होंने कहा, राम जन्मभूमि का विवाद वर्षों से चल रहा था। करोड़ों लोग राह देखते थे कि कब राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनेगा। मोदी सरकार को आपने दोबारा बहुमत दिया, सटीक तरीके से अपना पक्ष रखा गया और सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला दिया।