विश्व बैंक की लिस्ट में गुजरात 1 नम्बर

world bank
नई दिल्ली। राज्यों के लिए पहली बार जारी ईज आफ बिजनेस डुइंग रैकिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होम स्टेट गुजरात ने बाजी मारी है, जबकि बिहार को 21वां स्थान मिला है। इसके लिए 98 रिफॉर्म (सुधार) और 285 पैरामीटर पर इन राज्यों को आंका गया, तब जाकर इन राज्यों को यह रैकिंग मिली है। वहीं, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ ने टॉप फाइव में जगह बनाई है।
गुजरात को ओवरऑल 71.24 प्रतिशत अंक मिले हैं। गुजरात ऐसा पहला राज्य है जिसमें इंवेस्टर सपोर्ट सिस्टम शुरू किया गया, जो इंवेस्टर्स को इंडस्ट्री लगाने के लिए सूटेबल लोकेशन को खोजने में मदद करता है। इसके लिए जीआईएस की व्यवस्था की गई है, जो यह बताता है कि प्रदेश में कहां कहां इंडस्ट्रियल यूज के लिए जमीन उपलब्ध है। साथ ही, कंस्ट्रक्शन व अन्य परमिट भी तेजी से दिए जाते हैं। इस मामले में गुजरात को 72.41 प्रतिशत अंक मिले हैं।