विश्व पर्यटन मानचित्र में तेजी से उभर रहा उत्तर प्रदेश: एसोचैम

taj

बिजनेस डेस्क। उद्योग मंडल एसोचैम ने दावा किया है कि विश्व पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभर रहा उत्तर प्रदेश अनेक विश्व धरोहरों की मौजूदगी के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से बेहतर और किफायती होने की वजह से नये साल की छुट्टियां मनाने के लिए आने वाले घरेलू और विदेशी सैलानियों का पसंदीदा राज्य बन गया है।
एसोचैम के सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा किये गये इयर एंड टूरिज्म ट्रेंड्स इन इंडिया- 2015 के एक अध्ययन के मुताबिक देश की उत्तरी, मध्य तथा तटीय पट्टी में नये साल की छुट्टियां मनाने के लिए करीब 15 लाख घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों की आमद की संभावना है। रपट में कहा गया है कि अकेले उत्तर प्रदेश में ही करीब तीन लाख सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है, जो सम्भावित पर्यटक संख्या का लगभग 20 फीसदी है। इन पर्यटकों ने आगरा, फतेहपुर सीकरी, इलाहाबाद, अयोध्या, ब्रजमण्डल, सारनाथ, वाराणसी तथा अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने की इच्छा जाहिर की है। एसोचैम के राष्ट्रीय महासचिव डीएस रावत ने कहा कि विमानन सेवाओं को बेहतर करने, पर्यटन स्थलों का विकास करने, तीर्थस्थलों के बेहतर प्रबंधन तथा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाये गये अन्य कदमों की वजह से उत्तर प्रदेश घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों के लिए दिलचस्पी का केंद्र बन गया है।