वेल्लोर से 24 करोड़ की नयी करेंसी जब्त

2000-notesवेल्लोर (एजेंसी)। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी में लाखों-करोड़ों के नए नोट पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। आय कर विभाग की ओर से कई गई कार्रवाई में तमिलनाडु के वेल्लोर से 24 करोड़ रुपये की नई करेंसी जब्त की गयी है और ये सभी 2000 के नए नोट में हैं।
एक कार से जब्त किए गए इन नोटों को 12 बक्सों में रखा गया था और प्रत्येक बक्से में 2 करोड़ रुपये थे। इससे पहले चेन्नई में गुरुवार को आयकर विभाग ने कई जगहों पर छापे मार कर करीब 96 करोड़ रुपए के पुराने नोट, दस करोड़ रुपए के नए नोट और 127 किलो सोना जब्त किया था। इसके अलावा गुरूवार को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में भी आठ नवंबर के बाद कई खातों में भारी मात्रा धनराशि जमा कराने का मामला पकड़ा गया है।