व्यापार मेला: यूपी के मंडप में आधुनिकता के साथ विरासत की झलक

trade fair2015नई दिल्ली। प्रगति मैदान में आयोजित भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला – 2015 के अवसर पर उत्तर प्रदेश मण्डप का विधिवत उद््घाटन करते हुए यूपी शासन के मुख्य सचिव आलेक रंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूॅंजी निवेश एवं औद्योगीकरण की अपार सम्भावनाएं है । यूपी सरकार द्वारा उद्यमियों के सुबिधाओं एवं समस्याओं के निराकरण हेतु अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं । जिसमें एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से अन्तर्विभागीय स्वीकृृतियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि त्वरित एवं तात्कालिक आधार पर देने की व्यवस्था की गयी हैं । सरकार द्वारा सौर ऊर्जा नीति, सूचना प्रोैद्योगिकी नीति, औद्यानिक नीति, पशुपालन नीति तथा नवीन औद्योगिक नीति आदि विभिन्न नीतियों के माध्यम से उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन, आर्थिक संसाधन एवं अन्य सुबिधायें मुहैया कराने के उद््देश्य से सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि उद्यमियों तथा निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के उद््देश्य से प्राप्त प्रत्यावेदनों का निस्तारण समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर किया जाये । प्रगति मैदान में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का चित्रण करते हुए मेक इन इण्डिया की थीम पर चित्रित किया गया है । जिसमें मुख्य रूप से देश के सबसे लम्बे ईसीपी माडल पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे देश की सबसे बड़ी पेंशन योजना, समाजवादी पेंशन योजना, पशुपालन एवं डेरी क्षेत्र के अन्तर्गत कामधेनु डेरी योजना, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में किये गये महत्वपूर्ण कार्य विश्व प्रसिद्ध धरोहर ताजमहल की प्रतिमूर्ति, स्थापत्य कला का अनूठा नमूना रूमी दरवाजा, सौर ऊर्जा आदि वाह््य आवरण पर चित्रित किया गया है।
मुख्य हाल में मुगलकालीन फतेहपुर सीकरी स्थित दीवान-ए-खास की प्रतिमूर्ति पर उत्तर प्रेदश के सर्वाेत्कृृष्ट पर्यटन स्थल, यूपी में सिंचन क्षमताओं का सृृजन, बिजली उत्पादन में उठाये गये कारगर कदम, समाजवादी आवास योजना, लखनऊ मैट्रो, चर्मकला, कास्ठकला का प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रमों को बड़े ही सजीव रूप से चित्रित किया गया है।
हाल नं- 2 में यूपीएसआईडीसी की ट्रॅेासगंगा सिटी, कानपुर तथा संगम सिटी, इलाहाबाद आदि योजनाओं के अलावां प्लास्टिक सिटी, औरैया, एग्रो फूड पार्क, एप्पेरेल पार्क आदि की विभिन्न योजनाअें का चित्रण किया गया है । इसके अलावां नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे, प्राधिकरणों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे:- डीएमआईसी, डेडीकेटेड फ्रैट कारीडोर, मैट्रो नेटवर्क, शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालयों की स्थापना, आईटी, आटोमोबाईल, इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों के अलावांॅ यातायात ब्यवस्था, विद्युत आपूर्ति आदि विभिन्न क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का चित्रण किया गया है । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा एलीवेटिड रोड, मल्टी लेवल पार्किंग, फ््लाईओवर, हिण्डन नदी पर पुल निर्माण, मैट्रो का विस्तारीकरण आदि योजनाओं का चित्रण किया गया है । इसके अलावां मण्डप में 100 से अधिक स्टाल्स के माध्यम से उ0प्र0 में हस्तकला एवं विभिन्न निर्यात उत्पादों जैसे:- चिकन, आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक, जरी-जरदांजी, पैचवर्क, कालीन, चर्म उत्पाद, ग्लासवेयर, ब्रासवेयर, काष्ठकला, हर्बल प्रेाडक्ट एवं टैक्सटाईल आदि विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया । उ0प्र0 में मेक इन इण्डिया को पूरा करने के लिए रीलायन्स, होण्डा, एटलस, न्यू हालैण्ड पारले-जी, एलजी, एसजी, एनआईआईटी, एचसीएल, टाटा, सैमसंग, थामसन, आनन्दा, गोदरेज, हिन्दुस्तान लीवर, विरला, विप्रो, इन्फोसिस आदि प्रतिष्ठित घरानों द्वारा उद्यम स्थापना कर रोजगार सृृजन तथा आर्थिकता के नए आयाम क्रियान्वय करने की दिशा में भी नए योगदान दिया गया है। उद््घाटन से पूर्व मुख्य सचिव द्वारा आईआईटी, कानपुर द्वारा निर्मित ड्रान कैमरा का सजीव प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया गया । ड्रान कैमरे का प्रयोग प्रदेश में कानून व्यवस्था के रख-रखाव, खनन कार्यो एवं भौगोलिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है । प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी तकनीक को भविष्य में अपनाने की जरूरत पर बल दिया ।
मुख्य सचिव यू0पी0 मण्डप में स्थापित सभी स्टाल्स का सूक्ष्म रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण करते हुए उद्यमियों से उनके उत्पादों के निर्माण, विपणन, निर्यात आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।